किसानों को उन्नतशील गेहूं के बीज बनाने के बारे में जागरूक कर बांटा नि:शुल्क गेहूं का बीज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 26, 2024

किसानों को उन्नतशील गेहूं के बीज बनाने के बारे में जागरूक कर बांटा नि:शुल्क गेहूं का बीज

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र टड़िया वाराणसी के प्रगतिशील किसान और कुदरत बीज के संस्थापक श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी ने जौनपुर के बरसाती ब्लॉक क्षेत्र के धनीपुर गांव में किसानों को जैविक खेती और उन्नत बीज के प्रति जागरूक किया।कुदरत बीज के गुणों के बारे में बताते हुए किसानों को निःशुल्क 100 /100 ग्राम मुफ्त बीज वितरण कर बीज से बीज बनाने का तरीका बताया।ऐसे ही गांव सरोना जमालपुर ब्लॉक राम नगर जौनपुर में भी आयोजन किया गया उसमें 500 किसानों को बीज दान रघुवंशी के द्वारा किया गया।प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी को अब तक 3 राष्ट्रपति तथा 4 मुख्यमंत्रियों द्वारा सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी अपने सूझ बूझ से गेहूं के नई प्रजातियों का चयन किया है।जिसमें जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश और आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या उत्तर प्रदेश और पीपीवीएआरए में गेहूं कुदरत 9 श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी जी के नाम रजिस्टर्ड है। गेहूं कुदरत 9, 120 दिनों में फसल पककर तैयार हो जाती है, इसके बाली की लंबाई 9 से 10 इंच तक होती है। पैदावार 25 से 30 कुंतल प्रति एकड़ होती है।किसानों को मुफ्त में बीज का सैंपल बांटने का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसान खुद परीक्षण करें और अगले वर्ष हेतु बीज बना लें जब बाजार मुक्त खेती होगी तभी किसान खुशहाल होगा।इस अवसर पर संध्या सिंह ,राम कृष्ण शुक्ला, मीनू सिंह, भारती सरोज सहित क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad