जिला स्तरीय उद्यमिता प्रतियोगिता में छात्रों ने बिजनेस मॉडल का किया प्रदर्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 22, 2024

जिला स्तरीय उद्यमिता प्रतियोगिता में छात्रों ने बिजनेस मॉडल का किया प्रदर्शन

 

14 माध्यमिक विद्यालय तथा 4 डिग्री कॉलेज के छात्रों ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। भैरवतालाब स्थित श्री अम्बिका प्रसाद सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को आविष्कार फाउण्डेशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय उद्यमिता प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस प्रतियोगिता में चौदह माध्यमिक विद्यालय तथा चार डिग्री कॉलेज के प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने अपने बिजनेस मॉडल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगियों से आनलाईन निर्णायक मण्डल के विद्वानों ने प्रश्न पूछा।प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० गोविन्द नारायण सिंह एवं उप प्रधानाचार्य विनय कुमार श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को समयबद्ध ढंग से सम्पन्न कराया।आविष्कार फाउण्डेशन टीम की श्रेया-पूनम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को नए ज्ञान तथा नए आयाम की ओर अग्रसर कर रहा है। प्रतियोगियों का स्वागत प्रधानाचार्य डा० गोविन्द नारायण सिंह एवं विद्यालय परिवार तथा संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव द्वारा किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad