रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय ने अध्यापकों व छात्रों के साथ दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाया। उसके उपरांत 89 बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जगतपुर इंटर कॉलेज में समाज सेवा एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत एनसीसी के सीनियर और जूनियर डिवीजन के कैडेट्स ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।जगतपुर इंटर कॉलेज के कैडेट्स ने वेस्ट टू आर्ट यानी कचरे से कला बनाते हुए संदेश दिया कि अपशिष्ट पदार्थों का हम उपयोग घर की सजावट के लिए भी कर सकते हैं।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय,कैप्टन शिवेंद्र कुमार दुबे ,एनसीसी अधिकारी जगजीत सिंह, सुबेदार कच्छप,नायक एस के कुजूर सहित एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment