राष्ट्रीय एकता के प्रति लौह पुरुष की प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है-पुलिस अधीक्षक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 29, 2024

राष्ट्रीय एकता के प्रति लौह पुरुष की प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है-पुलिस अधीक्षक

 

चन्दौली शिविर पुलिस लाइन,पुलिस अधीक्षक कार्यालय चन्दौली तथा जिले के समस्त थानों पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा शिविर पुलिस लाईन चन्दौली में स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए अपना योगदान करने हेतु पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ-साथ जनपद चन्दौली के समस्त पुलिस थानों/चौकियों/कार्यालयों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा शपथ ली गई।पुलिस 

अधीक्षक चन्दौली ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं। उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे।  सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी राजनीतिक कुशलता, धैर्य और साहस से देश को एकजुट किया। उन्होंने देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा की ताकि आने वाली पीढ़ियां सम्मान, शांति और समृद्धि के साथ रह सकें।राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (सदर), अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन),  क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक व समस्त शाखा के प्रभारीगण व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad