चन्दौली शिविर पुलिस लाइन,पुलिस अधीक्षक कार्यालय चन्दौली तथा जिले के समस्त थानों पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा शिविर पुलिस लाईन चन्दौली में स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए अपना योगदान करने हेतु पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ-साथ जनपद चन्दौली के समस्त पुलिस थानों/चौकियों/कार्यालयों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा शपथ ली गई।पुलिस
अधीक्षक चन्दौली ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं। उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी राजनीतिक कुशलता, धैर्य और साहस से देश को एकजुट किया। उन्होंने देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा की ताकि आने वाली पीढ़ियां सम्मान, शांति और समृद्धि के साथ रह सकें।राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (सदर), अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन), क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक व समस्त शाखा के प्रभारीगण व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment