सपा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं शिक्षाविद आचार्य नरेंद्र देव जी की मनायी जयंती - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 31, 2024

सपा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं शिक्षाविद आचार्य नरेंद्र देव जी की मनायी जयंती

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।वीरभानपुर  स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को समाजवादी पार्टी द्वारा लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी एवं दार्शनिक व शिक्षाविद आचार्य नरेन्द्र देव जी की जयंती मनाई गयी। सपाजनों द्वारा पटेल जी एवं नरेंद्र देव जी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सांसद चंदौली वीरेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण सिंह यादव थे। वक्ताओं द्वारा दोनों महापुरुषों के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर चर्चा परिचर्चा की गयी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि किसानों के मसीहा,अखंड भारत के संस्थापक, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलकर समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता समाज में विघटनकारी शक्तियों का पर्दाफाश करेंगे और राष्ट्रीय एकता अखंडता को शक्ति प्रदान करने के साथ ही साथ विकास एवं जन सेवा के द्वारा सरदार पटेल के सपनों को साकार करेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल एक दृढ़ संकल्प वाले कुशल नेता थे। जिनके प्रयासों और दूरदर्शिता के कारण देश की स्वतंत्रता के पश्चात 565 रियासतों का भारत संघ में विलय हो सका। उन्होंने भारत की एकता एवं सांप्रदायिक सदभाव के लिए ही आर० एस० एस० पर प्रतिबंध लगाकर साहस का परिचय दिया था।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वर्ग विशेष के नेता नहीं बल्कि अखंड भारत के नेता थे। आज देश को धर्म व जाति के नाम पर बांटने की साजिश हो रही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता देश की एकता एवं अखंडता के लिए इन साम्प्रदायिक शक्तियों से लड़ने को तैयार हैं।जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस धर्मनिरपेक्ष भारत का सपना देखा था उसे समाजवादी पार्टी पूरा करेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया राजभर ने किया।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह पटेल पूर्व विधायक रोहनिया, जिला महासचिव आनंद मौर्या, रामबालक पटेल पूर्व ब्लाक प्रमुख, मोदी यादव,रमा ऊदल,  प्रेम कुमारी पटेल,  पूजा यादव पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा, जियालाल राजभर, पखंडी राम बिंद, गोपाल यादव, शिवकुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ काशी हिंदू विश्वविद्यालय, उमाशंकर यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, राम सिंह यादव, रामप्रकाश पटेल, मुकेश पटेल, सचिन प्रजापति, तेजनाथ पटेल, राजेश यादव, करीमुल्ला अंसारी, सुजीत यादव मास्टर, मुस्तकीम अंसारी, सच्चा लाल यादव, सिद्धनाथ पटेल, हरिनाथ पटेल, रंजीत पटेल, राम सिंह राजभर, लालमन यादव, अनिल यादव, गुड्डू पटेल व तेज बहादुर आदि लोगों ने विचार व्यक्त किये।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad