उन्नतशील गेहूं की बुआई हेतु किसानों को किया जागरूक व निःशुल्क बीज वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 23, 2024

उन्नतशील गेहूं की बुआई हेतु किसानों को किया जागरूक व निःशुल्क बीज वितरण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के टडिया निवासी प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी ने गेहूं की बुवाई के लिए गांव गांव जाकर किसानों को कुदरत अन्नपूर्णा और गेहूँ कुदरत 9 उन्नतशील गेहूं के बीज का पैकेट नि:शुल्क वितरण किया तथा परीक्षण के लिए उन्नत सील प्रजाति के अधिक पैदावार होने वाले कुदरत अन्नपूर्णा और गेहूँ कुदरत 9 उन्नतशील गेहूं की बुवाई करने तथा बीज से बीज तैयार करने हेतु जागरूक किया।प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी ने बताया कि गेहूँ की विकसित नई प्रजाति सलेक्शन कुदरत अन्नपूर्णा अधिक पैदावार देगी।इसका पौधा छोटा होने की वजह से तेज आंधी तूफ़ान में भी पौधा नहीं गिरेगा।बाल की लम्बाई 10 से 12 इंच दाना मोटा लम्बा चमकदार एक बीज से 50 शाखाए निकलते हैं 9इंच - 9इंच पर एक बीज लगाना हैं इसकी पत्तियाँ लम्बी और चौड़ी होती है गहरे हरे रंग का होता हैं। प्रकाश संश्लेषण द्वारा पौधा अपनी खुराक भरपूर मात्रा में लेता रहता हैं यह देशी बीज है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad