ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन,विजय दशमी मेला,भरत मिलाप,झांकी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 13, 2024

ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन,विजय दशमी मेला,भरत मिलाप,झांकी

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।ग्रामीण क्षेत्र के मोहनसराय, राजातालाब, गंगापुर, कनेरी, भीमचंडी, कोईली, जयापुर, मरुई, जख्खिनी, शाहंशाहपुर,पनियरा,भवानीपुर, बढईनी, मातलदेई, पयागपुर, काशीपुर , जगरदेवपुर, बच्छाव,अखरी, अमरा, लठिया, कर्नाडांडी ,बीकापुर, रोहनिया इत्यादि विभिन्न गांवों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का हवन पूजन के बाद पुलिस प्रशासन के बीच सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं द्वारा अबीर गुलाल के साथ नाचते गाते हुए मोहनसराय, गंगापुर, भैरवतालाब, राजातालाब,जख्खिनी, भास्करा तालाब सहित विभिन्न चिन्हित तालाबों में मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसके साथ-साथ मोहन सराय, राजातालाब, रोहनिया, शहंशाहपुर, जख्खिनी इत्यादि विभिन्न गांव के रामलीला समितियों द्वारा रावण का पुतला दहन कर विजयदशमी का मेला लगाया गया।मेले के दौरान झूला, खिलौना, गुब्बारे चाट फुल्की,मिठाई,लाई, चूड़ा इत्यादि विभिन्न दुकान लगाई गई थी। रविवार को भरत मिलाप के दौरान विभिन्न प्रकार के मनमोहन झांकियां भी निकली गयी। जिसके दौरान राजातालाब थाना प्रभारी तथा रोहनिया थाना प्रभारियों ने शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु क्षेत्र का भ्रमण कर त्यौहार सकुशल संपन्न कराया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad