चन्दौली। दीपावली के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा बच्चों के साथ कुछ अनमोल पल बिताकर त्यौहार की खुशियों को और बढ़ाया। पुलिस लाइन चन्दौली पहुंच कर उन्होंने पुलिस परिवार के बच्चों को मिठाई, फल और अन्य उपहार भेंट किए, साथ ही “हैप्पी दिवाली बच्चों” कहते हुए उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया।पुलिस अधीक्षक ने कहा, “आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं, आपके हर सुख-दुख में हम आपके साथ हैं।” पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास बढाने के साथ, समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने व उनके भविष्य के प्रति प्रेरित किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा दीपावली
के पर्व पर बच्चों के साथ मिलकर दीप जला कर लक्ष्मी पूजा की और जनपदवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उत्सव को मनाया । पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को मिठाई और फल भेंट कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों ने इस खास मौके पर दिवाली का जश्न पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर मनाया।पुलिस अधीक्षक चन्दौली के इस पहल ने बच्चों में अपनापन और आत्मीयता की भावना को मजबूत किया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह ,क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय,प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली रामबेलास यादव सहित पुलिस परिवार के अन्य जन मौजूद रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment