संयुक्त पुलिस आयुक्त ने गंगापुर में आयोजित जन चौपाल में सुनीं लोगों की समस्या - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 6, 2024

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने गंगापुर में आयोजित जन चौपाल में सुनीं लोगों की समस्या

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गंगापुर स्थित राम-जानकी मैरिज लॉन में रविवार को राजेश जैन के सहयोग से आयोजित जन चौपाल में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के एजील रसन, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन  चंद्रकांत मीणा, एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने उपस्थित लोगों की जमीन पर कब्जा, राशन कार्ड ,पेंशन,आवास, पानी की समस्याओं को सुना।उसके उपरांत रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देश दिया। चौपाल के दौरान विकास पटेल हरिहरपुर निवासी ने कॉलोनाइजर द्वारा 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने तथा हमारे खिलाफ मुकदमा करने की शिकायत की। मोहन सराय ग्राम प्रधान मनोज वर्मा ने अपने ग्राम सभा में बारात घर की जमीन की नापी कराने के संबंध में,बैरवन के ग्राम प्रधान लाल बिहारी पटेल ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों के जमीन के बारे में शिकायत की। गंगापुर निवासिनी रानी विन्द ने अपने पति के द्वारा दूसरी शादी करने तथा बच्चों की देखभाल न करने की तथा लालती देवी ने विधवा पेंशन शिकायत की। पिलखिली निवासी कमला देवी अपने बेटे मुन्नालाल को ट्रैक्टर चोरी के मामले में गलत तरीके से फसाए जाने के संबंध में शिकायत की।घमहापुर के ग्राम प्रधान श्रीनाथ पटेल ने अपने गांव की बंजर जमीन को दूसरे गांव में आवंटन किए जाने की शिकायत की। चौपाल के दौरान रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला,राजेश जैन,नायब तहसीलदार श्याम नारायण तिवारी, एडीओ पंचायत आराजी लाइन प्रवीण कुमार सिंह, लेखपाल संजय कुमार वर्मा, राजेश्वर सिंह सहित संबंधित विभाग के कर्मचारी व अधिकारी तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad