रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया/राजातालाब।नवरात्र के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के मोहन सराय स्थित जय मां दुर्गे स्पोर्टिंग क्लब, राजातालाब कचनार स्थित नवयुवक संघ दुर्गा पूजनोत्सव समिति,बैरवन स्थित जय मां सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति, रोहनिया बाजार स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा समिति,शाहंशाहपुर स्थित दुर्गा पूजा समिति,जगरदेवपुर स्थित श्री श्री जय मां दुर्गा पूजनोत्सव समिति, नगर पंचायत गंगापुर स्थित मां दुर्गा पूजनोत्सव समिति,बीकापुर स्थित युवक दुर्गोत्सव समिति, सीहोर में दक्षिणी नवयुवक मंगल दल दुर्गा पूजनोत्सव समिति सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांव में बनाए गए आकर्षक पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया।जिसके दौरान दर्शन पूजन हेतु ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं तथा पुरुषों व बच्चों सहित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इन विभिन्न समितियां द्वारा रंग बिरंगी झालर बत्तियों द्वारा मनमोहक सजावट के साथ बनाए गए पंडाल आकर्षक का केंद्र रहे। जिसके दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजातालाब तथा रोहनिया थाना प्रभारियों ने क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालो का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
No comments:
Post a Comment