फोटो सांकेतिक
बिहार समस्तीपुर जिले के अनुसूचित जाति जनजाति थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में ही फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने महिला सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वही एफ एस एल की टीम ने जांच के लिए नमूना एकत्र किया। रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या करने वाली सिपाही मधेपुरा की निवासी थी और अनुसूचित जाति जनजाति थाने में सीसी ट्रेनिंग को लेकर तैनात की गई थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वह स्नान करने के लिए बाथरुम में गई थी जहां खिड़की से अपना दुपट्टा बांध गले में फंदा लगाकर झूल गई। इस संबंध में एएसपी संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। प्रारंभिक जांच में पुलिस लाइन में उसके साथ रहने वाली महिला सिपाहियों ने बताया कि महिला सिपाही कुछ दिनों से तनाव में थी, हालांकि उसके तनाव में रहने के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की जानकारी पुलिस ने मृतका के परिजनों को दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment