चकिया चन्दौली राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया चंदौली में कैरियर मेला आयोजित किया गया। करियर मेला कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव जी के अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के नोडल शिक्षक अविचल प्रताप सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी क्षमता एवं अभिरुचि के अनुरूप विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना, मार्गदर्शन प्रदान करना, रोजगार के अवसरों से जोड़ना एवं कैरियर चयन में सहायता प्रदान करना था जिससे विद्यार्थी पूरे विश्वास के साथ भविष्य में अपनी
दक्षता एवं अभिरुचि के अनुरूप श्रेष्ठ करियर का चयन कर सकें। इस कैरियर मेले में विभिन्न क्षेत्रों एवं पेशों से जुड़े श्रेष्ठ विद्वानों ने बच्चों को कैरियर चयन के निमित्त जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया। बच्चों को शार्ट फ़िल्म बत्ती भी दिखाई गई। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही।इसके साथ ही श्रीमती उषा, श्रीमती अर्चना, देवेन्द्र कुमार मिश्र, हरिओम पाण्डेय, भरत कुमार वर्मा, भारत कुमार सिंह, अनिल कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार राय, राकेश कुमार राय, मनोज कुमार गिरि, राजेश यादव, अनिल कुमार, बिपिन सिंह, वीरेंद्र सिंह, दिगेश कुमार आदि शिक्षक एवं कर्मचारी पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव ने एवं कार्यक्रम का संचालन अविचल प्रताप सिंह ने किया।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment