लोक बंधु राज नारायण विधि महाविद्यालय में दीक्षारम्भ के दौरान मेधावी छात्र हुए सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 5, 2024

लोक बंधु राज नारायण विधि महाविद्यालय में दीक्षारम्भ के दौरान मेधावी छात्र हुए सम्मानित

विधि त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय सत्र 2024-25 पाठ्यक्रम का दीक्षारम्भ


रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।लोकबंधु राज नारायण विधि महाविद्यालय मोतिकोट में शुक्रवार को महाविद्यालय के संस्थापक निदेशक डॉ० अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विधि त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के दीक्षारम्म सत्र 2024-25  का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो० सी०पी० उपाध्याय संकायाध्यक्ष विधि संकाय बीएचयू व विशिष्ट अतिथि प्रो० रजनीश कुमार पटेल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने मां सरस्वती तथा लोक बंधु राजनारायण के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने विधि शिक्षा के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।महाविद्यालय के निदेशक ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्ता सुधा सिंह को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डा0 अरविन्द कुमार ने किया।इस अवसर पर प्रवक्ता डा. नीरज पाठक, आलोक कुमार राय, डा.सरोज वर्मा डा. विजय कुमार, करुणामय, योगेश कुमार सिंह,नरेंद्र देव सिंह, सुनीता,शिव प्रकाश पाण्डेय इत्यादि अध्यापक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad