मिट्टी की सेहत को बचाना है तो अब किसानों को जैविक खेती अपनाना होगा-अदिति पटेल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 15, 2024

मिट्टी की सेहत को बचाना है तो अब किसानों को जैविक खेती अपनाना होगा-अदिति पटेल

 

जैविक किसान मेलें में उमड़ी किसानों की भारी भीड़,जैविक खेती के बारे में हुए जागरूक

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मिर्जामुराद।किसानों को जैविक खेती के बारे में जागरूक करने हेतु आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र के मेहंदीगंज मड़ई स्थित पंचायत भवन पर मंगलवार को नमामि गंगे योजना के अंतर्गत कृषि विभाग एवं ईकोवा के तत्वाधान में आयोजित जैविक किसान मेला का शुभारंभ सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि अदिति पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया।मेला में जनपद के सभी विकास खण्डों के एफपीओ से जुड़े कलस्टरों के जैविक उत्पादों (काशी जैविक उत्पाद') का स्टाल लगाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा, जिसका अतिथियों ने अवलोकन कर काफी सराहना किया।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत इकोवा संस्था के प्रोजेक्ट हेड संदीप तेवतिया ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने कहा कि मिट्टी की सेहत को बचाना है तो अब किसानों को जैविक खेती अपनाना होगा।किसानों को संबोधित करते हुए अर्पित सिंह,अभिषेक सिंह एवं प्रवीण नागर तथा संदीप तेवतिया ने किसानों को मिट्टी में जीवांश बढ़ाने,गो मूत्र व गोबर गुड़,चने का बेसन,जीवांश युक्त मिट्टी को मिलाकर जीवामृत घोल का प्रयोग,लाइन में फसलों की बुवाई करने,मिलवा खेती करने,बीज शोधन के लिए ट्राइकोडरमा का प्रयोग,देशी बीज का प्रयोग तथा देशी गाय पालन करने के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दिया।संचालन अश्वनी सिंह एडीओ एजी व प्रवीण सिंह ने की। लोकगीत गायक फूलचंद राजभर ने बिरहा के माध्यम से किसानों को जैविक खेती के बारे में जागरूक किया।इस दौरान मुख्य रूप से रामविलास पटेल, संदीप तेवतिया, अश्वनी सिंह, राजेश यादव ,प्रमोद माथुर, नीलम,मुकेश पटेल, स्वतंत्र पटेल ,रविंद्र पटेल, मनोरमा देवी, शुशील पटेल, चंपा देवी,शीला ,प्रेमचंद पटेल, जितेंद्र पांडेय सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad