अपडेट नही होने पर पेंशन योजना से होंगे वंचित- राजेश नायक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 9, 2024

अपडेट नही होने पर पेंशन योजना से होंगे वंचित- राजेश नायक

 

एनपीसीआइ के साथ केवाईसी भी अनिवार्य

चन्दौली जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बताया है कि 957 दिव्यांगों की पेंशन नेशनल पेमेंट्स कारर्पोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआइ) के फेरे में पड़ने से रुक सकती है। लाभार्थियों को हरहाल में संबंधित बैंकों से इसे कराना है, लेकिन अभी तक बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने इसे नहीं कराया है। इसके लिए विभाग की ओर से कई बार जागरुक भी किया गया लेकिन इस पर कुछ लाभार्थियों द्वारा गंभीरता नहीं बरती गई। जिले में दिव्यांग लाभार्थियों की संख्या 12 हजार दो सौ 21 है, जिसमें 8914 लाभार्थियों की जानकारी एनपीसीआइ से अपडेट कर दी गई है। इसी सप्ताह जुलाई, अगस्त व सितंबर की पेंशन जारी होनी है, लेकिन 957 लाभार्थियों की जानकारी एनपीसीआइ पोर्टल पर अपडेट नहीं हो सकी है। साथ ही अभी 3016 लाभार्थियों का केवाईसी भी शेष है। इसके लिए विभागीय स्तर पर काफी प्रयास किया गया, लेकिन इसके सकारात्मक परिणाम नहीं मिल सके। किसी भी तरह के पेंशन के लिए एनपीसीआइ पोर्टल पर लाभार्थियों की जानकारी अनिवार्य की गई है। आधार कार्ड व बैंक पासबुक के साथ संबंधित बैंकों में जाकर इसे आसानी से कराया जा सकता है। इसे लेकर बैंकों को भी स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि वह लाभार्थियों को किसी तरह से परेशान न किया जाए व प्राथमिकता के आधार पर इसे पूरा किया जाए। अधिकांश लाभार्थियों ने तो इसे करा लिया, कुछ ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई, जिनकी मुसीबत आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह तीन माह की पेंशन जारी होनी है, लेकिन अभी तक कई लाभार्थियों ने एनपीसीआइ पर अपडेट नहीं कराया है। यह बेहद अनिवार्य है। जो लाभार्थी अभी तक इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कर सके हैं वह अविलंब करा लें। ऐसा नहीं होने पर उनकी पेंशन जारी नहीं हो सकेगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad