रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब ।उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सैकड़ों लड़कियां और महिलाएं बैनर, झंडे लेकर सड़क पर उतरीं।आराजी लाइन ब्लाक के कई गांव से आई सैकड़ों किशोरी लड़कियां और महिलाएं भीखमपुर गांव से कोइली पुल बाजार तक रैली निकाली।आशा ट्रस्ट और लोक समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शराब बंदी के लिए तख्ती, बैनर लिए महिलाएं और लड़कियां शराब बिक्री पर रोक लगाओ, शराब पीना बंद करो, शराब बेचना बंद करो, आदि के जोरदार नारे लगाए।लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से यूपी में पूर्ण शराब बंदी की मांग की।रैली के बाद कोइलीपुल बाजार में बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां लड़कियों ने नशा,घरेलू हिंसा, बालिका यौन हिंसा, लैंगिक भेदभाव पर सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया।मिशन शक्ति अभियान राजातालाब थाने से आयी एस आई मानसी यादव ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और मदद के लिए आपातकालीन 1090,112,181,1098 हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी।कार्यक्रम का उद्घाटन लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, महिला चेतना समिति की रचना और ठेला पटरी व्यवसाई यूनियन के अध्यक्ष चिंतामणि सेठ,ग्राम प्रधान देशवंत ने दीप जलाकर किया।इस दौरान लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि आज समाज के ज्यादातर लोग शराब में डूब चुके हैं। इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। महिलाओं के उपर होने वाली घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, बलात्कार,मारपीट आदि का सबसे बड़ा जिम्मेदार शराब है। सभा के अंत में लड़कियों और महिलाओं ने तय किया कि गांव- गांव में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।कार्यक्रम में लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, अनीता, सोनी, आशा, सीमा, शिवकुमार, मैनब, सिताबुन, रचना,प्रेम सोनकर,अदिति पटेल,राजकुमारी,साबिया,ज्योति,निशा, उजाला, आशिका,खुशबू,चंदा,मोनी,निशा, प्रिया,कुसुम,किरण,मंजू,मनीषा, अरविंद, रामबचन आदि रहे। रैली का नेतृत्व बेबी और सोनी, संचालन अनीता और मैनब, स्वागत सीमा और धन्यवाद ज्ञापन सिताबुन ने किया।
No comments:
Post a Comment