टायर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा,पांच की मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 24, 2024

टायर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा,पांच की मौत

राजस्थान में एन एच 62 ब्यावर-पिंडवाड़ा हाइवे पर गुरुवार की सुबह टायर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया।इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार एसपी सिरोही अनिल कुमार ने बताया है कि कार का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि एक महिला घायल हो गई है। सिरोही में सारनेश्वर ब्रिज के पास यह हादसा हुआ बताया जा रहा है। दूसरी तरफ सिरोही थाने के प्रभारी कैलाश दान ने बताया कि कार में सवार एक परिवार गुजरात से जोधपुर की तरफ जा रहा था तभी सारनेश्वर के पास कार के आगे का टायर फट गया,जिससे कार नियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए नाले में जा गिरी। हादसा इतना दर्दनाक था की फलोदी के खारा गांव की निवासी दो महिला, दो पुरुष और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मुकेश चौधरी और कोतवाली थानाधिकारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया साथ ही मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad