पुलिस लाइन परिसर में मनाई गई महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 2, 2024

पुलिस लाइन परिसर में मनाई गई महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती

जनपद के समस्त थानों एवं चौकियों में पुलिसकर्मियों द्वारा महापुरुषों को किया गया नमन


चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर उन्हें याद किया। सभी अधिकारी और कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता को अक्षुण्य रखने की शपथ दिलाई गई और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके सत्य और अहिंसा के विचारों को याद दिलाया और बताया कि उन्होंने सभी धर्मों को एकसमान मानने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, पुरुषों और महिलाओं को बराबर का दर्जा 

देने पर जोर दिया और उनके विचारों के सम्मान में संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया था। गांधी जयंती के रूप में उनका जन्मदिन मनाकर हम सब राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव ,क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष,क्षेत्राधिकारी नामेन्द्र कुमार व प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास और अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad