दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने बनाई रंगोली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 26, 2024

दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने बनाई रंगोली

 

वाराणसी मिर्जामुराद गौर गांव  स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में शनिवार को छात्राओं द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने सुंदर रंगोलियां बनाकर सबका मन मोह लिया।छात्राओं ने अलग-अलग प्रकार की मिट्टी के दिए जलाकर महाविद्यालय परिसर को सजा दिया।दीपावली को देकर छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। दीपोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम व विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान प्रबंधक ने कहा कि दीपावली पर्व खुशियां बांटने का त्योहार होता है। इस दिन हम अपनों संग खुशी साझा करें। त्योहार एकता का प्रतीक होता हैं। वही विशिष्ट अतिथि ने छात्राओं को मिट्टी के दिए का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जिससे जरूरतमंद दिए बनाने वालों के घर भी खुशियों से रोशन हो सके।वही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेणी गुप्ता, द्वितीय स्थान शहनाज बानो व तृतीय स्थान अंजली आई तीनों छात्राओं को प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, डायरेक्टर अपर्णा विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित', प्रवक्ता डॉ. अंजना सिंह, गौरव उपाध्याय, मुकेश यादव, अनिता देवी, प्रीति, फ़ौजियाबानो, डॉ. रीना गुप्ता, श्वेता, मनीषा, अमृता सिंह, राजेश सिंह, अभिषेक दुबे, रामजी यादव समेत अन्य प्रवक्तागण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad