चकिया चन्दौली विजया दशमी के अवसर पर क्षेत्र के भीषमपुर बौद्ध चौराहे से विजय धम्म दिवस विजय उत्सव यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।यात्रा क्षेत्र के सिकन्दरपुर,बैरी,नन्दपुर, गणेशपुर,गायघाट,उचहरा,शिकारगंज, मुरारपुर,चकिया,सैदूपुर,इलिया,शहाबगंज,उतरौत,लेवा होते हुए तिलौरी के सम्राट पैलेस मैरेज लान में समाप्त हुई जहां यात्रा में शामिल लोगों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।यात्रा में शामिल लोग अपने-अपने वाहनों पर पंचशील का झंडा लगाकर रथ के साथ चल रहे थे और शान्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दे रहे थे।यात्रा अशोका बुद्ध बिहार सेवा समिति भीषमपुर (राष्ट्रीय मानवता महासंघ)के द्वारा संचालित की गई थी।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment