बालिका महोत्सव के दौरान किशोरियों ने सड़क पर उतरकर मांगी बराबरी का हक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 20, 2024

बालिका महोत्सव के दौरान किशोरियों ने सड़क पर उतरकर मांगी बराबरी का हक

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के महगांव में रविवार को आशा विश्वास ट्रस्ट ,समता किशोरी युवा मंच व मनरेगा मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बालिका महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि श्रुति दिल्ली के जुहेब आजाद ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान पूजा गौड़ के नेतृत्व में किशोरी लड़कियों ने कन्या भ्रूण हत्या, बलात्कार, यौन उत्पीड़न,दहेज़,बाल विवाह,अशिक्षा,गैरबराबरी आदि के खिलाफ जोरदार रैली निकाली। आशा विश्वास ट्रस्ट द्वारा संचालित किशोरी सिलाई केंद्र व समता किशोरी युवा मंच से जुड़ी हुई लड़कियों ने अपने अपने विचार रखे।उन्होंने गीत संगीत,नाटक,भाषण,व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से महिला और बालिका अधिकार कानून और समाज से होने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से किशोरियों का आत्म विश्वास बढ़ेगा ।आज की लड़कियां किसी मामले मे लड़कों से पीछे नहीं है। कार्यक्रम का संचालन सपना तथा रेनू ने किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से रामदुलारी,कविता,प्रियंका,आरती,रेनू,पूजा,सपना,साधना,पिंकी,काव्या,सौम्या,प्रीतम ,लक्ष्मीना,संगम,सोनम,राधा,पूनम,मौसम,कविता,तारा,पूनम,उर्मिला,लालती,शीला,संगीता,राधिका,सुनीता,ज्योति,शर्मीला,करिश्मा,राम सिंह ,सोनि,सुशिला शामिल रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad