सदलपुरा की प्रीति ने जीता फ्रिज तो कैलाशपुरी के राजा यादव ने वाशिंग मशीन जीत कर किया धमाका - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 13, 2024

सदलपुरा की प्रीति ने जीता फ्रिज तो कैलाशपुरी के राजा यादव ने वाशिंग मशीन जीत कर किया धमाका

 

रिपोर्ट- ए आर यादव

चन्दौली पीडीडीयूनगर नई बस्ती स्थित न्यू रामदास गुप्ता होलसेल बाजार में विजयदशमी के पर्व पर नवरात्रि बंपर धमाका का लकी ड्रा कूपन खोला गया। जिसमें प्रथम स्थान सदलपुरा की प्रीति फ्रिज,द्वितीय स्थान कैलाशपुरी के राजा यादव वाशिंग मशीन और तीसरे स्थान पर संजीव माइक्रो ओवन जीत कर स्कीम का भरपूर फायदा उठाया। संचालक इंद्रदेव उर्फ बबलू गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर ग्राहकों को 1000, 5000,10000 रुपए की खरीददारी के अनुसार अलग-अलग स्कीम के तहत लकी ड्रा कूपन दिया गया था। जिसमें शुक्रवार को हुए ड्रा में  भिन्न-भिन्न स्कीमों में निकले दर्जनों केतली,डिनर सेट,बैग सहित 845 उपहार दिए गए। उन्होंने कहा आगे भी दिवाली छठ पूजा सहित आने वाले त्योहारों पर यह स्कीम लागू किए जाएंगे। लकी ड्रा विजई सैकड़ों ग्राहकों ने दुकान संचालक बबलू गुप्ता को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया। इस दौरान संचालक पुत्र आकाश गुप्ता ने कहा कि उपहार पाकर ग्राहकों के चेहरों की खुशी का ठिकाना न रहा। खुद को भी बड़ा सुकून मिला। इस अवसर डबल पुरस्कार विजेता निर्मल कुमार ने कहा कि रामदास होलसेल बाजार ऐसी दुकान है जहां एक दुकान पर ही सभी प्रकार के परिधान व कपड़े थोक रेट में फुटकर मिल जाते है,ऐसा बहुत कम जगह ही होता है। इस दुकान से हम कई वर्षों से जुड़कर खुशी महसूस करते हैं। मौके पर डॉक्टर संजय यादव, डॉक्टर राजकुमार, महेंद्र कुमार, सुजीत, निर्मल, सुनीता सिंह, अंकुर, पुष्पा सिंह, मोहम्मद सुहैल, डॉक्टर आरबी सिंह, संतोष कुमार, रामकृष्ण यादव, विकास कुमार, राजेश कुमार, मुकेश, प्रिया, ए आर यादव आदि लोग उपस्थित रहे। इस दौरान दर्जनों ग्राहकों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad