चकिया चन्दौली किड्स किंगडम स्कूल वियासड़ में गाँधी जयंती एवम लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम कलरव आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि लोक विद्यार्थी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई l उसके पश्चात देवा
श्री गणेशा मेरे घर राम आये है एवम अंधेर नगरी, बेटी बचाओ आदि कार्यक्रम प्रमुख रहे। कार्यक्रम का अंत शिव तांडव के द्वारा हुआ। कार्यक्रम में आये अतिथियों का धन्यवाद प्रबंधक मिथिलेश पांडेय के द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे प्रिंसिपल राजकौर, लोलारक पांडेय,पंकज यादव, श्वेता पांडेय, पूजा,आरती, विकास पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, अंजनी चौबे शैलेंद्र सिंह,राधे श्याम आदि मौजूद रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment