68 वीं राज्य स्तरीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता में आराजी लाइन क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अयोध्या में जीता स्वर्ण पदक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 22, 2024

68 वीं राज्य स्तरीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता में आराजी लाइन क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अयोध्या में जीता स्वर्ण पदक

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य क्रीड़ा संस्थान अयोध्या में मंडली शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका 14,17 एवं 19 वर्ष वर्ग के छात्रों/ छात्राओं की खो-खो क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई।खो-खो क्रीडा प्रतियोगिता में वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन पर जिला ग्राम शिक्षक राजेश सिंह दोहरी के देखरेख में आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर के खेल अनुदेशक सुभाष सिंह द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर, सरदार पटेल इंटर कालेज बढईनी के अंडर 14  तथा अंडर 17 के खिलाड़ियों ने भाग लिया।खिलाड़ियों ने पूरे प्रदेश में क्लीन स्वीप करते हुए पूरे छः के छः ट्राफी अपने नाम किया। अंडर 14 में वाराणसी ने प्रयागराज को 13 अंकों से हराया। अंडर 17 में वाराणसी ने अयोध्या को एक पाली 7 अंक से हराया अंडर 19 वाराणसी में अयोध्या को मेरठ को एक पाली 2अंक से हराया। इसी प्रकार बालक वर्ग में भी 2 दिन पूर्व वाराणसी तीनों वर्गों में विजेता रहा है।तीनों वर्गों में वाराणसी मंडल के छात्रों एवं छात्राओं के स्वर्ण पदक जीतने पर संयुक्त शिक्षा निक वाराणसी मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी एवं डॉ अरविंद कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी द्वारा खुशी जाहिर की गई है तथा प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत हुए छात्रों के हमेशा सहयोग के लिए तीनों अधिकारियों आशीर्वाद प्रदान किया गया। जिसकी खबर मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन शशिकांत श्रीवास्तव ,खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल, तथा हेड मास्टर सत्य प्रकाश सिंह ,मालती देवी, प्रदीप कुमार वर्मा, अरविंद मास्टर भाई जी ,चंद्रमणि पांडेय आदि लोगों ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad