50 कृषकों के दल को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 21, 2024

50 कृषकों के दल को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

चन्दौली 05 दिवसीय अन्तर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कराने के लिए जनपद से 50 कृषकों के दल को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कृषि विभाग द्वारा संचालित उ०प्र० श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम योजनान्तर्गत आज 05 दिवसीय अन्तर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कराने के लिए जनपद- चन्दौली से 50 कृषकों के दल को मिलेट्स संबंधित फसलों की कृषि तकनीकी, शोध उपलब्धियों, कृषि यन्त्रों, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कृषि विविधीकरण, मिलेट्स फसलों की उत्पादन, मिलेट्स के विभिन्न उत्पाद, उनका पोषण में महत्व एवं उनके उपभोग आदि की विस्तृत जानकारी हेतु जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर, मध्य प्रदेश के लिये प्रस्थान हुए।इस दौरान उप कृषि निदेशक एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad