धूम धाम से मनाया गया भारतीय साहू राठौर महासभा का 24वां वार्षिक सम्मेलन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 3, 2024

धूम धाम से मनाया गया भारतीय साहू राठौर महासभा का 24वां वार्षिक सम्मेलन

 

रिपोर्ट-ए.आर.यादव

चन्दौली पी डी डी यू नगर विगत वर्षों  की भांति अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा का 24वां वार्षिक सम्मेलन इस बार भी बुधवार को जीटी रोड स्थित रॉयल गार्डन के प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राकेश राठौर सांसद सीतापुर ने महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।सांसद राकेश राठौर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए  तैलिक समाज को एक जुट  हेतु प्रोत्साहित किया व राजनीतिक रूप से  सक्रिय होने व साथ ही महात्मा गाँधी के पद चिन्हों पर चलने हेतु स्वजातीय बंधुओं को प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा हम अपनी ताकत को तभी मजबूत कर सकते हैं जब हमारी एकता हमारे संगठन में मजबूती हो। और हमें अपनी ताकत बनकर ही राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ना होगा जब तक हम राजनीति में आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक हम दबे कुचले बने रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रयागराज के एडीआरएम सन्तोष गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि हम समाज के लोगों को जागरूक होना होगा।एकता में ही शक्ति है  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भैरो नाथ गुप्ता ने कहा कि हम स्वजातीय बंधुओं को हर जनपद में ठोस संगठन बनाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है जब तक हम जागरूक नहीं होंगे तब तक हमारी एकता को बल नहीं मिलेगा। हम लोगों के लिए गौरव की बात है कि हमारे ही पूर्वज महात्मा गांधी ने हमारे देश की आजादी को नई ताकत देकर बिना खडक और बिना ढाल के लड़ाई जीतने का काम किया था। हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर अपनी मजबूती कायम करनी होगी ताकि आने वाला भविष्य हमें इतिहास के रूप में याद रखें।वक्ता संतोष गुप्ता,राजा गुप्ता आदि ने एक स्वर में बताया कि तैलिक समाज के लोगों को शिक्षित होना अति आवश्यक है , उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आने वाली किसी भी समस्या के समाधान हेतु किसी भी समय मिल सकते है । इस अवसर पर  बसंत गुप्ता प्रधान, शुभम गुप्ता, शौरभ गुप्ता, भानू गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता,पूर्व जिला पंचायत सदस्य भैरो नाथ गुप्ता,तेज बहादुर गुप्ता,वाचस्पति साहू , अरबिन्द गुप्ता,तेज बहादुर, सुजीत कुमार गुप्ता,आशीष गुप्ता,सत्यप्रकाश गुप्ता प्रधान, गिरधारी लाल गुप्ता, श्यामलाल गुप्त, राम प्रकाश,मनोज गुप्ता, संदीप गुप्ता,बनारसी गुप्ता प्रधान, इत्यादि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिलाल साहू संचालन सत्यप्रकाश गुप्ता ,धन्यवाद ज्ञापित मनोज कुमार गुप्ता ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad