जिले में मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस,निकाली जन जागरूकता रैली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 10, 2024

जिले में मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस,निकाली जन जागरूकता रैली

चंदौली विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर मंगलवार को राजकीय हाई स्कूल त्रिभुवनपुर में आत्महत्या रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिला मानसिक स्वास्थ्य की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को परामर्श दिया गया। इसमें छात्र-छात्राओं एवं  शिक्षकों को आत्महत्या रोकथाम के बारे में बताया गया एवं जागरूकता रैली निकाली गयी।मनोचिकित्सक डॉ नीतेश सिंह ने बताया कि जीवन में जल्द से जल्द सब कुछ हासिल कर लेने की तमन्ना और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ है जिस वजह से घरेलू झगड़े कर्ज गरीबी बेरोजगारी, प्रेम संबंध, तलाक आजकल लोग इन कारणों से बेवजह मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। इसमें जरा सी नाकामयाबी अखरने लगती है और लोग अपनी जिन्दगी तक को दांव पर लगा देते हैं।इसी को देखते हुए हर साल 10 सितम्बर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का मकसद आत्महत्या को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इसके जरिये यह सन्देश देने की कोशिश की जाती है कि आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोका जा सकता है।उन्होंने कहा कि दुनिया भर में आत्महत्याओं की बढ़ती संख्या और इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या का मुख्य कारण लोगो में मानसिक तनाव अवसाद चिंता के अलावा सामाजिक कारण भी हैं जैसे-घरेलू झगड़े, कर्ज, गरीबी बेरोजगारी, दहेज, प्रेम संबंध, तलाक, अनुचित गर्भधारण, शैक्षिक सार, वैवाहिक संबंधों में विच्छेद इत्यादि है। साल 2016 के बाद से भारत में आत्महत्या के आंकड़ा ने जबरदस्त उछाल देखने को मिले हैं। साथ ही भारत में युवा वर्ग 15 से 29 साल तक 15 - 39 साल के आयु वर्ग के लोगों में आत्महत्या किया गया है। हर साल दुनिया भर में आठ लाख लोगों की मौत आत्महत्या के कारण से होती है। हर 40 सेकंड में एक मौत आत्महत्या से हो रही है। क्लिनिकल (साइकोलॉजिस्टि ) अजय कुमार ने बताया कि (डब्ल्यू एचओ) के डाटा के अनुसार पूरे विश्व में हर 40 सेकेंड में एक व्यक्ति यानि की 800,000 से अधिक लोग प्रतिवर्ष आत्महत्या कर रहे हैं l महिलाओं की अपेक्षा पुरुष की सुसाइड अधिक महिलाओं में एक लाख में 16.4% सुसाइड कर रही है वहीं पुरुषों में 1 लाख पुरुषों में 25.8% सुसाइड कर रहा है।सुसाइड की राह पर बढ़ने का सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को होता है जो डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे हैं या फिर पारिवारिक तनाव बेड रिलेशन या ब्रेकअप की वजह से।खुदखुशी करने वाले लोग कुछ संकेत जरूर देते हैं जैसे मेरे जाने के बाद आपको दुख होगा क्या, आप मेरे बिना जी लेंगे मुझे जीने की इच्छा नहीं है।बार-बार मरने की बात करते हैं। आत्मग्लानि वाली बातें करते हैं।अक्सर उदास गुमसुम रहते हैं। अपने जीवन के प्रति लापरवाही बरतने लगते हैं और अपनी जान जोखिम में डालते है।इसलिए जब भी हताशा-निराशा में कोई भी गलत कदम उठाने की बात दिमाग में आये तो सबसे पहले अपनों के या अपने दोस्तों के करीब जाएँ। मन की करें बात, हर समस्या का होगा समाधान।साइकियाट्रिक सोशल वर्कर डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि आजकल में मानसिक तनाव अवसाद चिंता का सहारा नशीले पदार्थों का सेवन ज्यादा करने लगते हैं। आत्महत्या करने वाले व्यक्तियों के लक्षण एवं संकेतों के आधार पर उनके भावनाओं को शांतिपूर्ण ढंग से सुनने का प्रयास करें तथा उनसे जुड़े कारणों को जानने का प्रयास करें।भावनात्मक रूप पॉजिटिव बातें करें और प्रेरित करें ताकि उनके मनसे अवसाद या नकारात्मक विचारों में कमी आ सके। कोशिश करें कि ऐसे लोगों को अकेला न छोड़े ज्यादा और आत्महत्या के विचार से बचा सकें।जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग विभाग मन कक्ष के आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन नंबर 7565802028 पर पिछले साल 2023 लगभग 250 लोगों की काउन्सलिंग एवं दवाओं के माध्यम से आत्महत्या जैसे विचारों से छुटकारा पाकर नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं।इलाज प्रत्येक दिन सोमवार बुधवार शुक्रवार को ओपीडी कमरा नंबर 40 में प्रतिदिन 100 से 150 लोगों की निदान किया जा रहा है।कार्यक्रम में शामिल हुए मनोचिकित्सक डॉ नितेश सिंह, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट अजय कुमार एवं साइकाइट्रिक सोशल वर्कर डॉ अवधेश कुमार मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad