चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में कल कथित हिंसक जानवर के हमले के बाद प्रभागीय वनाधिकारी, काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर, वाराणसी दिलीप कुमार ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया की रात्रि में चन्द्रप्रभा रेंज अन्तर्गत ग्राम - दाउदपुर में कथित हिंसक जानवर द्वारा हमला कर चार व्यक्तियों को घायल किये जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके सम्बन्ध में चन्द्रप्रभा रेंज के वनकर्मियो द्वारा ग्राम - दाउदपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग की गयी, परन्तु कहीं भी हिंसक जानवर नहीं पाया गया और ना ही उनके पदचिन्ह पाये गये। मामले की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी, चन्द्रप्रभा रेंज को निरन्तर गश्त किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं। हिंसक जानवर का पता करने हेतु सम्भावित क्षेत्रों में ट्रैपिंग कैमरा लगाए जाने की कार्यवाही की जा रही है, ताकि हिसंक जानवर की पहचान हो सके । इसके अतिरिक्त सम्भावित क्षेत्रों के आस - पास 24 घण्टे गश्त किए जाने,कथित हिंसक जानवर को ट्रेस करने एवं स्थानीय जनता को जागरूक किए जाने हेतु तीन शिफ्टों में वन कर्मियों की चार सदस्यीय टीमों का गठन किया गया है। स्थानीय जनता से अपील की जाती है कि वे अपने घरों से बाहर न सोवें तथा रात्रि में अकेले जंगल के आस-पास न जाय। यदि आवश्यक हो, तो समूह में एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ सावधानी पूर्वक जाय। यदि किसी स्थानीय जनता को कोई हिंसक जानवर दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल इन नम्बरों पर उपलब्ध करायें-
1 प्रभागीय वनाधिकारी, काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर, वाराणसी
7839435099
2 उप प्रभागीय वनाधिकारी, चकिया उप वन प्रभाग
7985764136
3 क्षेत्रीय वन अधिकारी, चन्द्रप्रभा रेंज
8009690009
4 क्षेत्रीय वन अधिकारी, चकिया रेंज
6306276292
5 प्रभारी उड़ाकादल जोनल, काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर, वाराणसी
8115848484
No comments:
Post a Comment