छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर तीन दिवसीय किसान मेला लगाने का लिया निर्णय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 14, 2024

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर तीन दिवसीय किसान मेला लगाने का लिया निर्णय

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैरवन में शनिवार को देर शाम 6:30 बजे आयोजित बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों ने मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय संरक्षक अविनाश काकड़े, महामंत्री चन्द्रशेखर सिखरे एवं शम्भाजी सेवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगाधर पनवरे तथा छत्रपति शिवाजी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुशवंत सिंह पवार का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि छत्रपति शिवाजी की जयंती पर 19 फरवरी से 21 फरवरी तक तीन दिवसीय छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह का आयोजन बैरवन मोहनसराय में मराठा सेवा संघ एवं मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। जिसमें पूरे भारतवर्ष के छत्रपति शिवाजी के अनुयायी एवं विविध किसान संगठनों के प्रतिनिधि तीन दिवसीय 19,20 एवं 21 फरवरी  2025 को छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह में  शामिल होंगे। उक्त तीन दिवसीय समारोह में छत्रपति शिवाजी की गौरवगाथा एवं धरती के पालन हार किसान पर विविध आयोजन में विचारों के आदान - प्रदान हेतु तीन दिवसीय "किसान मेला लगेगा" जिसमें भारत वर्ष के विविध विचारों, संस्कृतियों का मेल सम्मेलन में होगा और बैरवन एवं वाराणसी के किसानों सहित देश के किसानी पर गम्भीरतापूर्वक चिन्तन एवं मंथन कर किसानों के सम्मान एवं उत्थान हेतु सार्थक एवं वृहद रूप रेखा तैयार किया जायेगा।बैठक में अविनाश काकड़े, चन्द्रशेखर सिखरे, गंगाधर पनवरे, खुशवंत सिंह पवार, विनय शंकर राय मुन्ना ने विचार व्यक्त किया।बैठक की अध्यक्षता कृष्ण प्रसाद पटेल, संचालन किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" एवं धन्यवाद ज्ञापन अमलेश पटेल ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रेम शाह,  विजय नारायण वर्मा, मेवा पटेल,  उदय प्रताप पटेल, विजय गुप्ता, रमेश पटेल, कल्लू पटेल, खटाई लाल शर्मा, प्रेम पटेल , होरीलाल पटेल, महेंद्र पटेल, छोटे लाल,छोटे बाबा, हनुमान पटेल,  लक्कड़ पटेल, नानक पटेल, दिनेश पटेल, रमेश पटेल , अंशु, उमाशंकर पटेल, राजेश पटेल ,रवि पटेल ,बबलू पटेल, प्रकाश पटेल ,राजेंद्र पटेल, नंदलाल पटेल, गुलाब पटेल,  शोभा पटेल, राजेश पटेल, आशुतोष पटेल, अवधेश पटेल सहित इत्यादि किसान शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad