रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।इण्डियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं अर्थशास्त्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रो. आद्या प्रसाद पाण्डेय को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय,लखनऊ की विद्या परिषद(एकेडमिक काउंसिल) का सदस्य बनाया गया है। इस नियुक्ति की सूचना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन बी सिंह द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. महेश कुमार के माध्यम से प्रो. पाण्डेय को दी गई। प्रो.आद्या प्रसाद पाण्डेय ने अपनी नियुक्ति पर विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं निष्ठा पूर्वक विश्वविद्यालय के विद्या परिषद के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करूंगा।
No comments:
Post a Comment