रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।गंगापुर एकेडमी के होनहार खिलाड़ी नीतीश राजभर उत्तर प्रदेश हॉकी टीम के साथ 14 वीं प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता उपविजेता रहे । सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब राज्य के जालंधर में आयोजित हुई थी जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-5 स्कोर के साथ उपविजेता रही।उक्त मैच में नीतीश राजभर ने शानदार खेल दिखाया। गंगापुर एकेडमी के अध्यक्ष मुहम्मद हुसैन अंसारी ने बताया कि स्व. गुलाब प्रसाद मौर्य के सपनों को गंगापुर एकेडमी के खिलाड़ी अपने मेहनत व परिश्रम से धीरे-धीरे साकार कर रहे हैं।इसके लिए क्षेत्रीय लोगों का विषेश सहयोग है जिससे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस दौरान उपाध्यक्ष विजय राजभर ,सचिव अवधेश लाल, मैंनेजर रोहित मोदनवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट महामंत्री दी तहसील बार एसोसिएशन,उपसचिव चरण दास गुप्ता व डा० चेतनारायण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment