रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के महगांव स्थित डीह बाबा के मंदिर पर जिउतिया पूजा करते समय झुंड में बैठी ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव की पत्नी उर्मिला यादव नामक 35 वर्षीय महिला को सर्प ने डस लिया।जिसके दौरान महिलाओं में भगदड़ मच गया और पूजा स्थल पर पूजा का सामान छोड़कर महिलाएं भाग खड़ी हुई। जिसे देखकर गांव वालों ने उक्त साँप को लाठी डंडे से पीट कर मार डाला।गांव के लोग और परिवार वालों ने उर्मिला यादव को मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार स्थित क्रिश्चियन हॉस्पिटल में इलाज कराया।
No comments:
Post a Comment