चंदौली जिले की चकिया पुलिस ने क्षेत्र के अहरौरा रोड स्थित मुड़हुआ गांव के पास रविदास मंदिर के सामने से एक अर्टिगा कार से चार बंडलों में 16.387 किलोग्राम मय बोरी समेत गांजे के साथ दो युवकों को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकार राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियों के साथ यह कामयाबी पाई है। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश से गांजा लाता है और उसे यहां लाकर ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। उससे जो फायदा होता है हम लोग आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम संतोष कुमार सिंह निवासी कुल्हनामऊ थाना बक्सा ज़िला जौनपुर व अमित वर्मा निवासी कौडियावा थाना कूढ़ेभार जिला सुल्तानपुर बताया है। पुलिस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 158/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई में व्यस्त है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी गंगाधर मौर्य, उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल दीप चंद्र गिरी, हेड कांस्टेबल जय भरत यादव, हेड कांस्टेबल अनुज यादव, कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल रिजवान तथा कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह थाना चकिया शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment