चन्दौली कैबिनेट मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय उ०प्र० अनिल राजभर द्वारा ग्राम केशवपुर के अंकित प्रजापति के चाचा स्वर्गीय महेंद्र प्रजापति के निधन पर उनके आवास पर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर साथ ही पुलिस विभाग के उपस्थित थाना प्रभारी से भी वार्ता की और पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री उ० प्र० योगी आदित्यनाथ जी के सरकार में गुनाह एवं अपराध की कोई जगह नहीं है। गुनाह एवं अपराध करने वाले कितना भी सशक्त कोई होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मैना प्रजापति ऊर्फ महेन्द्र 18.08.2024 की शाम से गुम हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद पास के तालाब में दूसरे दिन उनकी (डेट बॉडी) शव मिला था। पुलिस द्वारा इस संबंध में जांच की जा रही है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment