पीड़ित परिजनों से मिले कैबिनेट मंत्री,व्यक्त की शोक संवेदना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 20, 2024

पीड़ित परिजनों से मिले कैबिनेट मंत्री,व्यक्त की शोक संवेदना

चन्दौली कैबिनेट मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय उ०प्र० अनिल राजभर द्वारा ग्राम केशवपुर के अंकित प्रजापति के चाचा स्वर्गीय महेंद्र प्रजापति के निधन पर उनके आवास पर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर साथ ही पुलिस विभाग के उपस्थित थाना प्रभारी से भी वार्ता की और पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री उ० प्र० योगी आदित्यनाथ जी के सरकार में गुनाह एवं अपराध की कोई जगह नहीं है। गुनाह एवं अपराध करने वाले कितना भी सशक्त कोई होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मैना प्रजापति ऊर्फ महेन्द्र 18.08.2024 की शाम से गुम हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद पास के तालाब में दूसरे दिन उनकी (डेट बॉडी) शव मिला था। पुलिस द्वारा इस संबंध में जांच की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad