रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने 2021 से अब तक ईएफटी तथा 15 से 17 माह तक के बकाया वेतन को लेकर बुधवार को जॉइंट खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल से मुलाकाल कर अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया।बीडीओ द्वारा आस्वस्थ कराया गया कि आपके समस्याओं का निस्तारण करा कर जल्द ही मानदेय व ईपीएफ का भुगतान किया जाएगा। इसके उपरांत रोजगार सेवकों ने जॉइंट खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव को अपना मांग पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पटेल, धर्मेंद्र यादव,राकेश पटेल,अजीत वर्मा ,अनिल पटेल, अवधेश कुमार, राजू वर्मा,यशवंत महेंद्र कुमार इत्यादि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment