अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला सच्चा गुरु और शिक्षक होता है- नारद महाराज जी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 5, 2024

अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला सच्चा गुरु और शिक्षक होता है- नारद महाराज जी

 

 शिक्षक दिवस पर एमएलसी धर्मेंद्र राय ने रिटायर्ड शिक्षक व कर्मचारियों को किया सम्मानित

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।शिक्षक दिवस पर अंबिका प्रसाद सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज के प्रबंधक शैलेंद्र सिंह शैलू की अध्यक्षता में शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत कॉलेज के 25 रिटायर्ड शिक्षक एवं कर्मचारियों को माला पहनाकर अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी अड़गड़ानंद जी के परम शिष्य नारद महराज ने उपस्थित छात्रों को शिक्षकों के महत्व व समर्पण के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले ही सच्चे गुरु व शिक्षक होते है। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक शैलेंद्र सिंह शैलू व प्रधानाचार्य डॉ गोविंद नारायण सिंह ने किया।इस अवसर पर सुशील सिंह तोयज,अभिषेख सिंह,प्रधान चिन्टू यादव,पूर्व प्रधानाचार्य सुदामा राम, अमित कुमार यादव ,मनोज कुमार यादव, विजय बहादुर यादव ,डॉ जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार विश्वकर्मा, दीपक पटेल, कमलकांत आरव अस्थाना इत्यादि अध्यापक गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad