चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम द्वारा लतीफशाह में स्टंट दिखाने के चक्कर मे नहर मे गयी वाहन संख्या UP67AF2363 सुजुकी XL-6 चार पहिया वाहन व सवार को नहर से निकलवाकर थाना स्थानीय पर वाहन चालक के विरूद्ध मु0अ0सं0 169/24 धारा 281 बीएनएस पंजीकृत कर आरोपी इरफान अहमद पुत्र नसीर मोहम्मद उम्र 24 वर्ष निवासी सिटकिया थाना अलीनगर जिला चन्दौली, सुभान अली पुत्र निसार अली उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सिटकिया थाना अली नगर जनपद चन्दौली,शाहिद रजा पुत्र निजामुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिटकिया थाना अली नगर जनपद चन्दौली,टिकू पुत्र अब्दुल हक उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सिटकिया थाना अली नगर जनपद चन्दौली, संतोष यादव पुत्र स्व0 गोपाल प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सिटकिया थाना अली नगर जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा वाहन संख्या UP67AF2363 सुजुकी XL-6 को ई-चालान एप के माध्यम से सीज किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया,उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता,हे0का0 सूरज कुमार,का0 रिजवान अली, का0 चन्द्रशेखर यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment