पत्रकार बृजेंद्र बी यादव बने द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के यूपी महासचिव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 22, 2024

पत्रकार बृजेंद्र बी यादव बने द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के यूपी महासचिव

                      

लखनऊ यूपी पत्रकारिता जगत में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। द जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकार बृजेंद्र बी यादव को उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया है। बता दें कि बृजेंद्र बी यादव को अब तक सर्वोत्तम पत्रकारिता का सम्मान मिल चुका है। अभी हाल में इलाहाबाद में इनको शान ए उत्तर प्रदेश के सम्मान से नवाजा गए हैं।इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश डी यादव ने कहा कि नियुक्तियां पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके सम्मान के लिए की जा रही हैं।उधर पत्रकार बृजेंद्र बी यादव ने अपनी नई जिम्मेदारी संभालते ही स्पष्ट किया है कि पत्रकारों पर किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण अंचल के पत्रकारों का शोषण सबसे ज्यादा होता है, लेकिन अब यह नहीं होगा। हम सड़क से संसद तक लड़ेंगे और पत्रकारों के हक के लिए लड़ेंगे।पत्रकार बृजेंद्र बी यादव ने कहा है कि आजादी की लड़ाई से अब तक पत्रकार अपने हक के लिए हमेशा लड़ता आया है। यह लड़ाई अब और भी मजबूत होगी। हम पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। प्रदेश संगठन के लोगों ने कहा किद जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से पत्रकार बृजेंद्र बी यादव की नियुक्ति एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए लड़ने के लिए एक मजबूत संदेश है। बृजेन्द्र बी यादव को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर संगठन के लोगों ने बधाई दी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad