प्रतीकात्मक फोटो
छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले में सीएएफ आरक्षक के द्वारा साथी आरक्षकों पर गोली चलाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।रिपोर्ट के अनुसार गोली लगने से एक आरक्षक की मौत हो गई है वही तीन जवान घायल हुए हैं। घायलों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की यह घटना सामरी थाना अंतर्गत भुताही कैंप की है। हालांकि सीएएफ जवान ने किस वजह से गोली चलाई इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। मीडिया के अनुसार वहां के एसपी राजेश अग्रवाल ने इस घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है की गोलियां चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे जवानों ने गोली चलाने वाले जवान को पकड़ कर काबू में कर लिया वहीं दूसरी ओर इस घटना से हड़कंप मच गया है।
No comments:
Post a Comment