बाढ़ प्रभावित गांव में हर सम्भव मदद करने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन कटिबद्ध-प्रभारी मंत्री - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 29, 2024

बाढ़ प्रभावित गांव में हर सम्भव मदद करने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन कटिबद्ध-प्रभारी मंत्री

14 अक्टूबर 2024 से मेडिकल कॉलेज में नए सत्र का पठन-पाठन हो जाएगा शुरू

चन्दौली राज्य मंत्री,समाज कल्याण,अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण विभाग,उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौंड जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौंड जी द्वारा बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज लेक्चर हाल, मल्टी परपज हाल, छात्रावास, मेस सहित अन्य सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया। मौके पर कालेज संचालन हेतु पूर्ण हो चुका है जिसमे पठन पाठन कार्य हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। मंत्री जी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नए सत्र में पठन पाठन का कार्य 14 अक्टूबर 2024 से कॉलेज में शुरू हो जाएगा । कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्र छात्राएं आ रहे हैं । सबका एडमिशन शुरू हो चुका है । साथ ही कॉलेज का रख रखाव भी चल रहा है। मंत्री जी द्वारा कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए। प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौड़ जी के जनपद भ्रमण के दौरान सकलडीहा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर में लगभग 352.15 लाख की लागत की निर्माणाधीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने गुणवत्ता की जॉच हेतु निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले ईट तथा अन्य मैटेरियल की जॉच हेतु सैंपल मैटेरियल भेजवाए तथा कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय से पूर्ण करने एवं संबंधित विभाग को  समय समय पर टेक्निकल टीम द्वारा गुणवत्ता की जांच कराते रहने के निर्देश दिए। जनपद के ब्लाक धानापुर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत नरौली का निरीक्षण कर 85 पीड़ितों को राहत सामग्री किट का वितरण किया। वितरण के दौरान प्रभारी मंत्री जी ने लोगों से कहा की आप लोगों की हर सम्भव मदद करने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन कटिबद्ध है।इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव,जिला विकास अधिकारी,उप जिलाधिकारी सकलडीहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad