रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत खनाव बाजार में बुधवार को सुबह लगभग 8 बजे अपने घर के सामने कुर्सी पर बैठे हार्डवेयर व्यवसायी बृजपाल गुप्ता के ऊपर झपट्टा मार पल्सर सवार बदमाशों ने गले से चैन छीनकर अखरी की तरफ भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजपाल गुप्ता सुबह टहलने के बाद अपने मकान के सामने कुर्सी पर बैठे थे,इस दौरान पल्सर बाइक से दो युवक पहुंचे और पता पूछने के बहाने एक युवक बृजपाल गुप्ता के पास में गया जबकि दूसरा बाइक पर ही बैठा था। मौका मिलते ही बृजपाल गुप्ता के गले से सोने की चेन नोच कर भागने लगा तो बृजपाल गुप्ता ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया। बदमाश ने हाथ पर ब्लेड से वार करके बृजपाल गुप्ता को जख्मी कर दिया और बाइक पर सवार होकर दोनों बदमाश अखरी के तरफ फरार हो गये।जिसकी सूचना पाकर मौके पर एडीसीपी टी सरवरन, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा तथा रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी लिए और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
No comments:
Post a Comment