रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।उप जिलाधिकारी पिनाक पाणि द्विवेदी की अध्यक्षता में राजातालाब तहसील स्थित सभागार में शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण हेतु आराजी लाइन तथा सेवापुरी ब्लाक के तहसील टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 1अक्टूबर से 31अक्टूबर तक चलाएं जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 से 31 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान के तहत अक्टूबर माह में अभियान को सफल बनाने के विषय में चर्चा की गई। जिसमें पिछले अभियान जुलाई 2024 माह का फीडबैक भी साझा किया गया। टीकाकरण प्रतिरोधी परिवार जो टीकाकारण से इनकार एवं झिझक बच्चों के टीकाकरण कराने के सम्बंध में चर्चा की गई। बैठक में राजातालाब तहसीलदार संत विजय सिंह,बीडीओ आराजी लाइन श्री साईं आश्रित,ज्वांइट बीडीओ सुरेंद्र सिंह यादव, बीडीओ सेवापुरी प्रतिभा चौरसिया, डॉ नवीन सिंह अधीक्षक आराजीलाईन व डॉ मनोज वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सेवापुरी, मनोज कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी,पशु चिकित्सा अधिकारी,कृषि विभाग अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी,एडीओ पंचायत प्रवीण सिंह , ईओ नगर पंचायत गंगापुर , अर्चना सिंह एवं मोहम्मद कामिल ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ, फील्ड मॉनिटर डब्ल्यू एच ओ सहित आराजी लाइन तथा सेवापुरी ब्लाक के संबधित विभागीय लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment