चकिया चन्दौली,आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया-चंदौली के आदित्य सभागार में जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०)/TLM की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रदर्शनी का उद्घाटन चंदौली जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव जी ने किया। टी०एल०एम० प्रदर्शनी में जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ जिला समन्वयक डॉ० अनुराग वर्मा जी की उपस्थिति सराहनीय रही। इस प्रदर्शनी में कुल 63 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक-मंडल के सम्मानित सदस्य के रूप में डॉ० अभय राज यादव- हिंदी, संकट मोचन झा- अंग्रेजी, संतोष कुमार- सामाजिक विज्ञान, डॉ० संजय प्रताप सिंह- सामाजिक विज्ञान, डॉ० सत्य प्रकाश- विज्ञान, डॉ० विजय श्रीवास्तव- गणित शामिल रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव जी एवं जिला समन्वयक डॉ० अनुराग वर्मा जी के साथ-साथ निर्णायक मंडल के सभी सम्मानित सदस्यों एवं जनपद से प्रतिभाग करने आए सभी सम्मानित शिक्षकों का स्वागत विद्यालय के उप-प्रधानाचर्य डॉ० नागेन्द्र कुमार जी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती उषा जी ने किया।
उक्त जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०) की प्रदर्शनी का परिणाम निम्नवत् है ---
1. हिन्दी- प्रथम- श्री सुनील कुमार, राजकीय हाईस्कूल, कौड़िहार
2. अंग्रेजी- प्रथम- श्री रिंकू, राजकीय हाईस्कूल, खुरुहुजा
3. गणित- प्रथम- श्रीमती सरिता पाल, राजकीय हाईस्कूल, कोनिया
4. रसायन विज्ञान- प्रथम- श्रीमती तनु कुमारी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सैयदराजा
5. भौतिक विज्ञान- प्रथम- श्री माधव प्रताप सिंह, राजकीय हाईस्कूल, त्रिभुवनपुर
6. जीवविज्ञान- प्रथम- श्रीमती पद्मश्री, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सैयदराजा
7. भूगोल- प्रथम- श्री राकेश कुमार राय, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज, चकिया-चंदौली
8. इतिहास- प्रथम- डॉ. सपना सिंह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दिघवट
9. अर्थशास्त्र- प्रथम- डॉ. आरती मिश्रा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सैयदराजा
10. नागरिक शास्त्र- प्रथम- श्रीमती पूनम, राजकीय हाईस्कूल पैतुआ।
No comments:
Post a Comment