डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 27, 2024

डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार

 

लखनऊ यूपी सरोजनीनगर के रहीमाबाद में खनन से बने एक गड्ढेनुमा तालाब में दो नाबालिग छात्र डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल के साथ गोताखोरों और एसडीआरएफ के लोगों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रात करीब 10 बजे दोनों को तालाब से निकाला। रिपोर्ट के अनुसार मृतक बच्चों की पहचान विष्णुनगर निवासी दुर्गेश 15 वर्ष और मुरली विहार निवासी मानस 13 वर्ष के रुप में हुई हैं। बताया गया कि दोनों कोचिंग पढ़ने सायकिल से गये थे। रास्ते में दोनों रहीमाबाद क्षेत्र में पंचकुटी के सामने तालाब में नहाने लगे,तभी वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।तालाब से निकालने के बाद पुलिस इन्हें लोकबंधु अस्पताल ले गयी जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad