लखनऊ यूपी सरोजनीनगर के रहीमाबाद में खनन से बने एक गड्ढेनुमा तालाब में दो नाबालिग छात्र डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल के साथ गोताखोरों और एसडीआरएफ के लोगों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रात करीब 10 बजे दोनों को तालाब से निकाला। रिपोर्ट के अनुसार मृतक बच्चों की पहचान विष्णुनगर निवासी दुर्गेश 15 वर्ष और मुरली विहार निवासी मानस 13 वर्ष के रुप में हुई हैं। बताया गया कि दोनों कोचिंग पढ़ने सायकिल से गये थे। रास्ते में दोनों रहीमाबाद क्षेत्र में पंचकुटी के सामने तालाब में नहाने लगे,तभी वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।तालाब से निकालने के बाद पुलिस इन्हें लोकबंधु अस्पताल ले गयी जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment