जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 21, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस

जिले के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

चन्दौली सरकार के मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में पी डी डी यू नगर तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारण किया जाय निस्तारण के समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय तथा सभी लाभार्थीपरक योजनाएं जैसे-वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना से लाभान्वित करने, निर्विवाद वरासत सहित अन्य मामले कोे तत्काल सुलझाने के निर्देश दिये।संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 101 मामले आए जिसमें से 2 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। और शिकायत पत्र पर टीम गठित कर तत्काल भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निष्पक्ष भाव से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया।इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, पीडी डीआरडीए,उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार,खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad