सपा ने लिया यह फैसला,ऐसे लोग पार्टी से हो सकते हैं बाहर! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 18, 2024

सपा ने लिया यह फैसला,ऐसे लोग पार्टी से हो सकते हैं बाहर!

                  

                           फाइल फोटो 

लखनऊ यूपी समाजवादी पार्टी अब जिलेवार सक्रिय और निष्क्रिय पदाधिकारियों की सूची तैयार करवा रही है। रिपोर्ट के अनुसार पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है जिसके लिए अब यह कार्रवाई शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि जो निष्क्रिय पदाधिकारी है उनकी छुट्टी भी हो सकती है। पार्टी ने जिला और महानगर इकाईयों की मासिक बैठक को गम्भीरता से लेने के निर्देश भी दिए हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने सभी जिला अध्यक्षों और महानगर के अध्यक्षों को पत्र भेंज कर हर महीने की 15 तारीख तक 6 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है।मासिक रिपोर्ट में आयोजन की तिथि, उसमें शामिल होने वाले सांसद, विधायक पूर्व सांसद और पूर्व विधायक सहित जिलापंचायत अध्यक्षों के नाम, विधानसभा क्षेत्रों और प्रकोष्ठों के मासिक बैठक का पूरा विवरण भेजना होगा।इसके अलावा जिले में धरना प्रदर्शन,जिले में होने वाली घटनाएं, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न पर फर्जी मुकदमे दर्ज होने की जानकारी भी अब हर महीने प्रदेश मुख्यालय को भेजी जाएगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad