दानापुर में आर्मी के कैंप में ले रहे हैं ट्रेनिंग
पपौरा पैतृक गांव में खुशी की लहर
रिपोर्ट -एस०यादव
चन्दौली पीडीडीयू नगर के पहलवान शिवम को बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता व पुलिस महानिदेशक रवींद्र संकरन द्वारा उपलब्धि पर सम्मानित किया। सम्मानित होने के बाद शिवम का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।इस बारे में जानकारी देते हुए मेजर ध्यानचंद साई (एस.ए.आई.) स्टेडियम, बरेली के कुश्ती कोच सूबेदार मेजर कृष्णकांत ने बताया कि शिवम ने बिहार प्रांत की तरफ से गत वर्ष 66वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में हिस्सा लिया जहां ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में 87 किग्रा भार वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। शिवम वाराणसी स्थित गया सेठ के अखाड़े पर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान मनोहर पहलवान और पीडीडीयू नगर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट स्टेडियम में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कोच से कुश्ती की बारीकियां सीखी। कृष्णकांत ने आगे बताया कि उन्होंने भी भांजे शिवम को कुश्ती के दांव एवं मानसिक संतुलन के बारे में जानकारियां दी। अभी शिवम आर्मी में है और बिहार में कैंप में चयनित हुआ है। इस उपलब्धि पर शिवम को बिहार सरकार द्वारा गत 5 सितंबर को पटना में आयोजित सम्मान समारोह में 2 लाख ₹ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पपौरा गांव तहसील सकलडीहा स्थित घर पर पिता बृजनाथ यादव व माता मीना देवी को विजय कुमार, बाढ़ू भगत, धनी देवी, सुरेंद्र पहलवान, चंदन पहलवान, ओमवीर पहलवान, रंजीत यादव, अमरनाथ यादव, सारनाथ यादव, जयनाथ यादव, जयनाथ यादव, गेदानाथ यादव, अभयनाथ यादव, श्रीराम यादव आदि ने बधाईयाँ दी।
No comments:
Post a Comment