चन्दौली सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (एस०एम०ए०ई) योजनान्तर्गत शुक्रवार को 05 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण जनपद चन्दौली से 45-45 कृषकों के 02 दलों में कृषकों को नवजनित प्रजातियों, कृषि तकनीकी, शोध उपलब्धियों, कृषि यन्त्रों, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कृषि विविधीकरण,फसल,सब्जी, फलोद्यान,मुर्गीपालन,मधुमक्खी पालन,मत्स्य पालन, रेशम पालन, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मूल्य संवर्धन, पैकेजिंग, विपणन व निर्यात आदि की विस्तृत जानकारी हेतु प्रशिक्षण के लिये कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी एवं भ्रमण के लिये भारतीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र, शहंशाहपुर, वाराणसी एवं चावल अनुसंधान केन्द्र, वाराणसी प्रस्थान हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बस द्वारा रवाना किया गया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment