बाबा कीनाराम राजकीय स्व वित्तपोषित मेडिकल कॉलेज बनकर हुआ तैयार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 11, 2024

बाबा कीनाराम राजकीय स्व वित्तपोषित मेडिकल कॉलेज बनकर हुआ तैयार

01 अक्टूबर, 2024 से मेडिकल कॉलेज का शैक्षणिक सत्र होगा प्रारंभ

चंदौली जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा निरीक्षण के दौरान नौबतपुर क्षेत्र में बाबा कीनाराम राजकीय स्व वित्तपोषित मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है। जनपद में हर्ष एवं गौरव का विषय है कि 10 सितंबर, 2024 को मान्यता की अनुमति प्राप्त हुआ है। 01 अक्टूबर, 2024 से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। मेडिकल कालेज में 100 सीट की मान्यता प्राप्त हुई है। फर्स्ट ईयर के बच्चों का एडमिशन काउंसलिंग के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के दूसरे कैम्पस जिसमें हॉस्पिटल एवं अन्य सुविधाएं बनाई जानी है। यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से पूर्ण कराया जा रहा है। माह नवम्बर तक लगभग सभी बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। एवं एक बिल्डिंग माह अप्रैल तक पूर्ण होगी। क्षेत्र के स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई/ शिक्षण कार्य कर सकेंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सी एम एस,कार्यदाई संस्था सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad