बरेली आंवला तहसील क्षेत्र के अलीगंज में रविवार को द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश,मंडल और जिला इकाई के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।इस मौके पर प्रदेश महासचिव अवधेश यादव ने कहा कि पत्रकारिता कीजिये लेकिन खुद को सुरक्षित रख कर, संगठन और पूरा परिवार आप के साथ है।उधर मंडल संरक्षक बीएस चंन्देल व मंडल अध्यक्ष दुष्येन्द्र सिंह और मंडल प्रभारी निवास यादव व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल सक्सेना ने कहा कि पत्रकारिता और अपने छवि पर कभी भी दाग न लगने दें।बैठक के दौरान संगठन विस्तार पर भी चर्चा की गई और संगठन के किसी भी साथी पर फिल्ड में किसी भी तरह के उत्पीड़न पर डट कर खड़े रहने की बाद कही गई।बैठक मे सभी सदस्य और पदाधिकारियों ने पत्रकारिता को ध्यान मे रखते हुए अपने-अपने विचार रखें।इस मौके पर बरेली से आए पदाधिकारियों में अवधेश यादव,बी एस चंदेल,निवास यादव, दुष्येंन्द्र सिंह,सुमित श्रीवास्तव, राहुल सक्सेना,सिरौली क्षेत्र से आए पत्रकार नन्द किशोर मौर्य,राजेश यादव,आशीष शर्मा,परशुराम वर्मा,अनिकेत,विशारतगंज से आए पत्रकार रवि साहू, मो० रिहान,अलीगंज से आए शहंशाह,संदीप कुमार और अवधेश यादव,आंवला से आए सुधीर कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment